मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 4, 2024 1:38 अपराह्न

printer

राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री ने समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने  समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने लाहौल, किन्नौर तथा स्पिति के अधिकारियों, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग तथा बिजली बोर्ड को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों के गांवों तक सड़क, पेयजल और विद्युत की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कार्य योजना तैयार करें।
उन्होंने कहा कि समय-समय पर पीएसी बैठक में इसकी समीक्षा भी करे जिससे जनजातीय क्षेत्रों का विकास सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने जनजातीय क्षेत्र लाहौल, किन्नौर तथा स्पिति में पीएम ग्रामीण सड़क योजना के तहत कच्ची सड़कों को पक्का करने तथा नई सड़कों की डीपीआर तैयार करने के भी निर्देेश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नाबार्ड के तहत भी संपर्क मार्गों के प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने सड़कों के किनारे आवश्यकता अनुशार क्रैश बैरियर लगाने के भी निर्देश दिए। जगत सिंह नेगी ने खनन परमिट जारी करने की शक्तियां एसडीएम पांगी को प्रदान करने और लंबित देनदारियों को निपटाने के भी निर्देश दिए।