नवम्बर 30, 2024 12:58 अपराह्न

printer

राजस्व प्राप्ति के लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से प्राप्त करने की आवश्यकता पर अपर मुख्य सचिव वित्त आनन्द बर्द्धन ने दिया बल

अपर मुख्य सचिव वित्त आनन्द बर्द्धन ने राजस्व प्राप्ति के लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से प्राप्त करने की आवश्यकता पर बल दिया है। सचिवालय में राज्य कर, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, आबकारी, खनन, वन, परिवहन और ऊर्जा विभाग की राजस्व प्राप्ति की समीक्षा के दौरान श्री बर्द्धन ने सभी विभागों के अधिकारियों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिये। उन्होंने ऊर्जा, वन, और राज्य वस्तु एवं सेवा कर में लक्ष्य के अनुरूप राजस्व प्राप्ति करने के लिए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।