मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 22, 2025 8:06 अपराह्न

printer

राजस्व खुफिया निदेशालय ने 72 करोड़ का हाइड्रोपोनिक गांजा किया जब्त

राजस्‍व खुफिया निदेशालय ने ऑपरेशन वीडआउट के तहत देशभर से 72 करोड़ मूल्‍य का 72 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा जब्‍त किया है। निदेशालय के अधिकारियों ने बुधवार को बेंगलुरु के क्रांतिवीर संगोली रायन्‍ना रेलवे स्‍टेशन और भोपाल जंक्‍शन पर एक साथ छापे मारकर जब्‍त किया है।

 

इस मामले में शामिल सभी पांच यात्रियों और मुख्‍य षडयंत्रकर्ता को एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। ये गिरोह, कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ने वाले युवाओं, अंशकालिक आधार पर काम करने वाले और बेरोजगार लोगों को सोशल मीडिया के माध्‍यम से अपने जाल में फंसाता था।