राजस्व खुफिया निदेशालय ने ऑपरेशन वीडआउट के तहत देशभर से 72 करोड़ मूल्य का 72 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया है। निदेशालय के अधिकारियों ने बुधवार को बेंगलुरु के क्रांतिवीर संगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन और भोपाल जंक्शन पर एक साथ छापे मारकर जब्त किया है।
इस मामले में शामिल सभी पांच यात्रियों और मुख्य षडयंत्रकर्ता को एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। ये गिरोह, कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ने वाले युवाओं, अंशकालिक आधार पर काम करने वाले और बेरोजगार लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने जाल में फंसाता था।