मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 26, 2024 8:58 पूर्वाह्न

printer

राजस्‍व खुफिया निदेशालय ने बिहार के मुज्‍फ्फरपुर में विदेशी सिगरेट की खेप जब्‍त की, दो लोगों को किया गया गिरफ्तार

राजस्‍व खुफिया निदेशालय (डी.आर.आई.) ने बिहार के मुज्‍फ्फरपुर में विदेशी सिगरेट की एक बड़ी खेप जब्‍त की है और दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। जब्‍त किए गए सामान की कीमत अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में डेढ़ करोड़ रुपये है। डी.आर.आई.  को म्‍यांमा से सिगरेट की तस्‍करी को लेकर एक गुप्‍त सूचना मिली।

 

इस सूचना के आधार पर डी.आर.आई. ने राष्‍ट्रीय राजमार्ग 57 पर गाइघाट टोल प्‍लाजा में जाल बिछाया। सिगरेट की इस खेप को बांस से भरे एक कंटेनर में छुपाई गई थी। सिगरेट की इस खेप का संबंध म्‍यांमा से है। यह खेप अरुणाचल प्रदेश की सीमा से होकर भारतीय अंचल में पहुंची।