राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने शेखपुरा, बेगूसराय, बांका, जहानाबाद और लखीसराय समेत तेरह जिलों के चौवालीस अंचलों के छह सौ इकसठ गांवों में भूमि सर्वेक्षण और बंदोबस्त की अंतिम रिपोर्ट प्रकाशित कर दी है। इसकी अधिसूचना जारी कर इसे विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अंतिम रूप से प्रकाशित इन मौजों में नए नक्शे के अनुसार भूमि की मापी और नये खतियान के अनुसार दाखिल-खारिज का काम भी शीघ्र शुरू हो जाएगा। विभागीय मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने इसे एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि विभाग का यह काम राज्य में भूमि प्रबंधन के साथ सामाजिक सद्भाव को बढ़ाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि तीन सौ राजस्व गांवों की सर्वे रिपोर्ट के प्रकाशन का काम अंतिम चरण में है। जल्द ही इन्हें भी अधिसूचित कर दिया जाएगा।