जनवरी 4, 2026 8:37 अपराह्न

printer

राजस्थान 6 जनवरी को जयपुर में क्षेत्रीय एआई इम्पैक्ट सम्‍मेलन 2026 की मेजबानी करेगा

राजस्थान 6 जनवरी को जयपुर में क्षेत्रीय एआई इम्पैक्ट सम्‍मेलन 2026 की मेजबानी करेगा। इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद हिस्‍सा लेंगे। इसका आयोजन राजस्थान डिजीफेस्ट और टी.आई.ई  ग्लोबल समिट के सहयोग से हो रहा है। यह कार्यक्रम अगले महीने होने वाले इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026 के कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा है।

इस सम्मेलन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता-एआई का शासन सुधार, आर्थिक विकास और अन्य गतिविधियों में प्रयोग पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

इस बीच, गुवाहाटी में अगले दो दिनों में मानव संसाधन कार्य समूह की बैठक भी आयोजित की जाएगी। इस बैठक की अध्‍यक्षता मानव संसाधन कार्य समूह के अध्यक्ष प्रो. टी. जी. सीताराम करेंगे