जनवरी 8, 2026 8:17 पूर्वाह्न

printer

राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और दिल्ली में मामूली कोहरे से घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और दिल्ली में आज मामूली कोहरे से घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों, बिहार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर भी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।

 

विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और असम में शीत लहर और पाला पड़ने का अनुमान है। तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, केरल, माहे और कराइक्‍काल में रविवार तक तेज वर्षा हो सकती है।