सितम्बर 16, 2024 8:36 पूर्वाह्न

printer

राजस्थान: सिरोही जिले में सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत और 18 घायल

 

 

राजस्थान में सिरोही जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में कल रात एक सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक यात्रियों से भरी जीप ट्रक से टकरा गई। सिरोही के एसपी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जीप में करीब 27 लोग सवार थे। सभी उदयपुर जिले के उगनासागर के रहने वाले हैं और पाली जा रहे थे। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने घटना पर दुख व्यक्त किया है।