अक्टूबर 6, 2025 12:02 अपराह्न

printer

राजस्थान सरकार ने एसएमएस अस्पताल आग की जांच के लिए समिति बनाई, सीएम ने घायल मरीजों को उपचार का भरोसा दिया

एसएमएस अस्पताल में लगी भीषण आग की जाँच के लिए चिकित्सा शिक्षा आयुक्त की अध्यक्षता में छह सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने एसएमएस अस्पताल जयपुर में लगी आग में घायल हुए लोगों को उचित उपचार और देखभाल का आश्वासन दिया है। अस्पताल का दौरा करने के बाद उन्होंने एक पोस्ट साझा की। उन्होंने कहा कि स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रभावित परिवारों को हर संभव राहत प्रदान करने के लिए उनके साथ है। सवाई मान सिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर की गहन चिकित्सा इकाई में भीषण आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई। ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और तेज़ी से फैली। चौबीस मरीजों को तुरंत ट्रॉलियों में डालकर दूसरे वार्डों में स्थानांतरित कर दिया गया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला