राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी के दो विधायक आज शिवसेना-शिंदे गुट में शामिल हो गए। मुंबई में आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में सादुलपुर के विधायक मनोज कुमार और धौलपुर जिले के बाड़ी से विधायक जसवंत सिंह गुर्जर शिवसेना में शामिल हो गए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। श्री शिंदे ने कहा कि राजस्थान में शिवसेना के विस्तार की काफी संभावनाएं हैं। इस अवसर पर मनोज कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में दोनों विधायक भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे। इसके बाद राजस्थान विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी का कोई भी विधायक नहीं बचा है। राज्य में वर्ष 2008 और 2018 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतने के तुरंत बाद सभी विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थे।