राजस्थान रायल्स का मुकाबला आज शाम साढ़े सात बजे पंजाब किंग्स के साथ गुवाहाटी में होगा। राजस्थान रॉयल्स की टीम फिलहाल 16 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है। यह टीम एक जीत हासिल करके शीर्ष चार में पहुंचने की कोशिश करेगी। पंजाब किंग्स की टीम प्ले ऑफ में जाने से पहले ही चूक गई है।
आईपीएल क्रिकेट में कल रात नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में डेल्ही कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 19 रन से हरा दिया। डेल्ही कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 208 रन बनाए। इसके जबाव में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 189 रन ही बना सकी।
इस जीत के साथ डेल्ही कैपिटल्स की टीम इस सीजन में सात हार और सात जीत के साथ 14 अंक लेकर पांचवें स्थान पर पहुंच गई। जबकि लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम सात हार और छह जीत के साथ 12 अंक लेकर सातवें स्थान पर आ गई है। दोनों टीमों के प्ले ऑफ में पहुंचने का दारोमदार शेष टीम के प्रदर्शन पर निर्भर है।
कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम अंक तालिका में 19 अंक के साथ शीर्ष पर है।