मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 23, 2025 9:14 अपराह्न

printer

राजस्थान में होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की सभी तैयारियां पूरी

 

राजस्थान में कल से शुरू हो रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खेलों का यह पांचवां संस्करण 24 नवंबर से राजस्थान के सात शहरों में आयोजित किया जाएगा। इसमें जयपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा और भरतपुर शामिल हैं।

 

12 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में 23 पदक विजेता खेल और एक प्रदर्शन खेल – खो-खो – शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता में देश भर से लगभग पांच हजार खिलाडी और कुल सात हजार से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे।

 

इस वर्ष पदक विजेता खेलों में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, तलवारबाजी, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, मल्लखंब, रग्बी, निशानेबाजी, तैराकी, टेबल टेनिस, राजटेनिस, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन, कुश्ती और योगासन शामिल हैं, जबकि साइकिलिंग, बीच वॉलीबॉल, कैनोइंग और कयाकिंग को पहली बार खेलों में शामिल किया गया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला