अगस्त 25, 2025 1:42 अपराह्न

printer

राजस्‍थान में हुई मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित

राजस्‍थान में पिछले चार दिनों में हुई मूसलाधार बारिश के कारण कई जिलों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मूसलाधार बारिश की चेतावनी के मद्देनजर आज 19 जिलों में स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। पिछले दो दिनों में राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 10 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने सिरोही, राजसमंद और उदयपुर में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट और 13 अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।