मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 25, 2024 6:31 अपराह्न

printer

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कल 13 लोकसभा क्षेत्रों में वोट डाले जायेंगे

 

राजस्‍थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कल 13 लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जायेंगे। इस चरण में टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। इन लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सभी निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव कर्मी मतदान केंद्रों पर पहुंच गये हैं। इन क्षेत्रों में एक लाख 72 लाख से अधिक चुनाव कर्मी तैनात किए गए हैं।स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए कानून व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए कुल 82 हजार 487 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें राजस्थान पुलिस के साथ-साथ, होमगार्ड, फोरेस्ट और आरएसी जवान तैनात किए गए हैं। केंद्रीय पुलिस बलों की 175 कंपनियों को संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया गया है। इन लोकसभा क्षेत्रों में कुल 2 करोड़ 80 लाख 78 हजार से ज्यादा मतदाता हैं। 18-19 वर्ष आयु के 8 लाख 66 हजार से ज्यादा नये मतदाता पंजीकृत हुए हैं।

श्री गुप्ता ने बताया कि कुल 28 हजार 758 मतदान केंद्रों में 14 हजार 460 बूथों पर मतदान प्रक्रिया की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। इस चरण चरण में मतदान प्रोत्साहन के लिए 1 हजार 768 विशेष मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इनमें से महिलाओं और युवाओं द्वारा 832-832 तथा 104 मतदान केंद्र दिव्यांग कार्मिकों द्वारा संचालित किए जाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए 3 हजार सेक्टर ऑफिसर तैनात किए गए हैं। मतदान केंद्रों पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं।