मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 17, 2024 1:52 अपराह्न

printer

राजस्‍थान में राज्‍य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लिया कार्यक्रम में भाग, किया 24 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने राजस्‍थान में राज्‍य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर जयपुर में आयोजित एक समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उन्‍होंने 46 हजार तीन सौ करोड़ रूपये से अधिक की 24 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया। इनमें ऊर्जा, सड़क, रेलवे और जल से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं।

 

प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार राजस्‍थान के बहुमुखी विकास के प्रति वचनबद्ध है। उन्‍होंने राज्‍य की प्रगति में डबल इंजन सरकार की महत्‍वपूर्ण भूमिका का भी उल्‍लेख किया। इस कार्यक्रम में राजस्‍थान और मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री भी उपस्थित थे।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार बिना थके, बिना रूके राजस्‍थान के विकास के लिए कार्य कर रही है। उन्‍होंने एक वर्ष-परिणाम उत्‍कर्ष कार्यक्रम का हिस्‍सा बनने पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की। श्री मोदी ने जयपुर के लिए कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला