राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में पिछले पांच दिनों से भीषण गर्मी की स्थिति जारी है। दिन के समय राजस्थान के कई शहरों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। कल आठ शहरों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। पूरे राज्य में दिन और रात के तापमान में सामान्य से पांच से छह डिग्री की बढ़त दर्ज की गई। मौसम विभाग ने राजस्थान के कई हिस्सों में अगले तीन दिनों तक भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है।
Site Admin | मई 22, 2024 1:03 अपराह्न
राजस्थान में पिछले पांच दिनों से भीषण गर्मी का प्रकोप, राज्य के कई हिस्सों में अगले तीन दिन रेड अलर्ट जारी
