राजस्थान में नीम का थाना के खेतडी में एक खान में फंसे हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के 14 अधिकारियों को आज सुबह सुरक्षित निकाल लिया गया। हालांकि इस हादसे में एक अधिकारी की मौत हो गई है। कल रात खान की लिफ्ट केबल टूटने से एक हजार आठ सौ 75 फिट नीचे 15 लोग फंस गये थे। हादसे में घायल आठ अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।