राजस्थान में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार आज शाम समाप्त हो गया। 13 लोकसभा सीट पर शुक्रवार को मतदान होगा। इनमें टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां शामिल हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रचार के अंतिम दिन आज भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी सहित अन्य दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने जमकर प्रचार किया।
Site Admin | अप्रैल 24, 2024 8:16 अपराह्न
राजस्थान में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार समाप्त
