मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि राज्य में अगले दो से तीन दिन तक धूल भरी आंधी के साथ भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहेगी। विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पंजाब और उत्तर प्रदेश में भी आज अलग-अलग स्थानों पर लू चलेगी। बिहार, सौराष्ट्र और कच्छ में गर्म और उमस भरा मौसम रहेगा।
इस बीच, मौसम विभाग ने तटीय कर्नाटक, केरल, माहे, कोंकण, गोवा, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर तेज से बहुत तेज वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है।