मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 14, 2024 2:52 अपराह्न

printer

राजस्‍थान पुलिस ने देउली उनियारा सीट से विधानसभा उप-चुनाव के निर्दलीय प्रत्‍याशी नरेश मीणा को किया गिरफ्तार

राजस्‍थान पुलिस ने आज देउली उनियारा सीट से विधानसभा उप-चुनाव के निर्दलीय प्रत्‍याशी नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर कल समरावता गांव में मतदान के दौरान उप-संभागीय अधिकारी पर हमले का आरोप है।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को उनके समर्थकों पर हल्‍का बल प्रयोग करना पड़ा। गिरफ्तारी के बाद गांव में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। कल रात समरावता गांव में पुलिस और नरेश मीणा के समर्थकों के बीच संघर्ष में कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे और कई वाहनों में तोड़-फोड़ की गई। अजमेर के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने आकशवाणी को बताया कि कल की घटना के संदर्भ में चार मामले दर्ज किए गए हैं और साठ लोगों को हिरासत में लिया गया है।