मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में देश के उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भाग में भीषण गर्मी की संभावना व्यक्त की है। विभाग ने कहा कि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में मंगलवार तक भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहने का अनुमान है। देश के पूर्वी और मध्य हिस्सों में भी आज से यही स्थिति बनी रहेगी।
विभाग के अनुसार, देश के दक्षिणी भागों में इस महीने की 23 तारीख से छिटपुट से तेज वर्षा का अनुमान है। विभाग ने कहा है कि तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराइकल, केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और कर्नाटक में मंगलवार तक तेज वर्षा हो सकती है। केरल में 20 और 21 तारीख को तेज वर्षा का अनुमान व्यक्त किया गया है।