मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 25, 2025 6:51 पूर्वाह्न

printer

राजस्थान नवंबर में करेगा ‘टूर दे थार’ एंड्योरेंस साइकिलिंग इवेंट की मेजबानी

राजस्थान नवंबर में एंड्योरेंस साइकिलिंग इवेंट टूर दे थार की मेजबानी करेगा। 23 नवंबर को बीकानेर जिले के नोरंगदेसर में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कल नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्‍मेलन में केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने दैनिक जीवन में साइकिलिंग को अपनाने पर ज़ोर दिया क्योंकि यह शारीरिक फिटनेस और स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है और प्रदूषण का समाधान भी देता है। श्री मांडविया ने कहा कि उनके लिए साइकिल चलाना फैशन नहीं बल्कि एक जुनून है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन लोगों में साइकिलिंग के प्रति जुनून को बढ़ावा देते हैं।

 

इस अवसर पर केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी साइकिलिंग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आगामी आयोजन के लिए बढ़ते पंजीकरण लोगों की भागीदारी के प्रति रुचि को दर्शाते हैं।
इस अवसर पर स्थिरता और रेगिस्तानी परिदृश्य की थीम पर आधारित टूर_दे_थार जर्सी और आयोजन के लोगो का भी अनावरण किया गया। यह आयोजन देश और दुनिया भर के साइकिल चालकों को थार रेगिस्तान की चुनौती का अनुभव करने और मानवीय दृढ़ संकल्प की शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित करता है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला