जुलाई 25, 2025 6:14 अपराह्न

printer

राजस्थान: झालावाड़ जिले में हुए हादसे पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने दुख व्यक्त किया 

राजस्थान में झालावाड़ जिले के मनोहर थाना के पीपलोदी गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत गिरने से सात बच्चों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि स्कूल की इमारत काफी पुरानी थी और हाल ही में हुई तेज बारिश से क्षतिग्रस्त हो गई थी। झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने आकाशवाणी को बताया कि गंभीर रूप से घायल 12 बच्चों को झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जबकि नौ बच्चे अन्‍य अस्पतालों में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि मृतक और घायल छात्र छठी से आठवीं कक्षा के हैं।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए घायल बच्चों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी।

 

 

 

 

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला