सितम्बर 23, 2024 6:42 पूर्वाह्न

printer

राजस्थान: जयपुर में आज सैनिक स्कूल का उद्घाटन करेंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज राजस्थान में सैनिक स्कूल, जयपुर का उद्घाटन करेंगे। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यह गैर सरकारी संगठनों, राज्य सरकारों और निजी स्कूलों के साथ साझेदारी में देश भर में 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने के सरकार के ल्‍क्ष्‍य का हिस्सा है। मंत्रालय ने साझेदारी के तहत 45 नए सैनिक स्कूलों को मंजूरी दी है। ये विद्यालय सैनिक स्कूल सोसायटी के तहत कार्य करेंगे और उसके नियमों का पालन करेंगे।