मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 20, 2024 12:55 अपराह्न

printer

राजस्थान: जयपुर के भांकरोटा इलाके में जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मृत्यु

राजस्थान के जयपुर में भांकरोटा क्षेत्र में हुए गैस टैंकर हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गई है, जबकि 33 से ज्यादा लोग घायल हैं। यह हादसा सुबह करीब 6 बजे अजमेर हाईवे पर रिंग रोड़ के पास गैस से भरे दो टैंकरों की टक्कर से हुआ, जिसके बाद आग लग गई। आग में झुलसने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि ईलाज के दौरान तीन अन्य लोगों की मृत्यु हो गई। हमारे संवादददाता ने बताया कि घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी।

 

गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतको के परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई है। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया है। गैस टैंकर हादसे की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है।