मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 20, 2024 8:37 अपराह्न

printer

राजस्‍थान: जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर गैस टैंकर अग्नि दुर्घटना में अब तक 11 लोगों की मौत, 29 लोग घायल 

राजस्‍थान के जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर गैस टैंकर अग्नि दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। इस घटना में 29 लोग घायल हुए हैं। यह दुर्घटना आज सुबह छह बजे अजमेर राजमार्ग पर तब हुई जब एक गैस टैंकर की टक्कर रिंग रोड के निकट एक ट्रक से हो गई। इस टक्कर के कारण आसपास खड़े कई वाहनों में आग लग गई। इस दुर्घटना में 29 ट्रक और दो स्लीपर बसों सहित कुल 40 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। आग से जलने के कारण पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि इलाज के दौरान छह लोगों के मरने की खबर है। हमारे संवाददाता ने बताया कि घायलों का इलाज एस एम एस अस्पताल में किया जा रहा है। अस्पताल के अधीक्षक सुशील भाटी ने आकाशवाणी को बताया कि घायलों में 14 की हालत गंभीर है।

मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने घटनास्थल का भी दौरा करके स्थिति का जायजा लिया। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उनसे बातचीत की और उन्हें केंद्र से हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

 घायलों के परिजनों की मदद के लिए जयपुर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। ये नंबर हैं –9166347551, 8764868431 और 7300363636.

   इस बीच, राज्य सरकार ने एक उच्‍च स्‍तरीय समिति से इस घटना की जांच कराने की घोषणा की है। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों के प्रति शोक व्यक्त किया है। राष्‍ट्रपति ने दुर्घटना को बहुत दुखद बताते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति और घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि वे इस समाचार से दुखी हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में प्रधानमंत्री ने मृतकों के निकटतम परिजनों को दो-दो लाख रूपये और घायलों को पचास-पचास हजार रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा भी की।

राजस्‍थान के राज्‍यपाल हरिभाऊ बागड़े, गृह मंत्री अमित शाह और कई अन्‍य नेताओं ने भी इस दुर्घटना पर गहरा दु:ख व्‍यक्‍त किया है।