अप्रैल 7, 2024 9:27 अपराह्न

printer

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने रामलला का दर्शन किया

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने आज अयोध्या पहुंच कर श्रीराम मंदिर में रामलला का दर्शन पूजन किया। सपरिवार पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र का महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया और गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद उन्होंने मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की। इस मौके पर उन्होंने श्रीराम मंदिर आंदोलन से जुड़े अपने संस्मरण साझा किये और कहा कि अयोध्या के विकास को देखने के बाद उन्हें लगता है कि अब आग्रह किया जा सकता है कि विश्व भर से सर्वाधिक लोग यहां पहुंच कर रामलला का दर्शन करें। वहीं प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि अयोध्या में सरल, सुगम और उच्च कोटि की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी चैत्र रामनवमी पर्व पर भी इसी प्रकार की प्रभावशाली व्यवस्था देखने को मिलेगी।