मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

राजस्‍थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतापगढ जिले के धरियावद पहुंचकर पीड़िता और उनके परिजनों से मुलाकात की

राजस्‍थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज दोपहर प्रतापगढ जिले के धरियावद पहुंचकर पीड़िता और उनके परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद मीडिया से बातचीत में श्री गहलोत ने कहा कि मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल – एसआईटी गठित कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ है और उन्हें न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले की जांच कर चालान पेश किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने पीड़िता को सरकारी नौकरी और दस लाख रूपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की।

श्री गहलोत ने कहा कि ऐसे मामलों में राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान ऐसा राज्य है जहां शीघ्र कार्रवाई कर मुलजिमों को पकड़ा जा रहा है।