मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 4, 2025 9:11 अपराह्न

printer

राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बांसवाड़ा के बागीदौरा निर्वाचन क्षेत्र से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक जय कृष्ण पटेल को एक खनन पट्टे के बारे में विधानसभा में  प्रश्न न पूछने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा

राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो-एसीबी ने बांसवाड़ा के बागीदौरा निर्वाचन क्षेत्र से भारत आदिवासी पार्टी -बीएपी के मौजूदा विधायक जय कृष्ण पटेल को एक खनन पट्टे के बारे में विधानसभा में  प्रश्न न पूछने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा है।

 

आज सुबह एसीबी के जासूसों ने विधायक को अपने फ्लैट में  रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 20 लाख रूपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। सौदे के अनुसार इस मामले में प्रश्न न पूछने के लिए विधायक को ढाई करोड़ रुपये अदा किया जाने थे। एसीबी के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरडा ने मीडिया को बताया कि एसीबी के इतिहास में यह पहली बार है जब एक विधायक को रंगे हाथों पकड़ा गया है।

 

उन्होंने कहा कि आगे की पूछताछ और संबंधित कानूनी कार्यवाही जारी है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला