राजस्थान के फलौदी जिले में कल शाम सड़क दुर्घटना में 15 लोगों की मृत्यु हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना मतोड़ा के निकट भारतमाला एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से एक टैंपो ट्रैवलर के टकराने से हुई। पुलिस और स्थानीय निवासियों ने तत्काल बचाव कार्य किया। घायलों को ग्रीन कॉरिडोर के रास्ते जोधपुर के एमडीएम अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना में मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के थे। ये लोग जोधपुर के सुरसागर से कोलायत मेला देखने के बाद लौट रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मारे गए लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के निकट परिजन के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रूपए और घायलों के लिए 50-50 हजार रूपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।