राजस्थान के पूर्व राज्यपाल और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। इसी क्रम में लखनऊ में आयोजित हिन्दू गौरव दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पद्म विभूषण कल्याण सिंह बाबूजी को नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबूजी की यात्रा, शून्य से शिखर तक की यात्रा है। अपने संघर्ष और त्याग से वे अपार जन-विश्वास के प्रतीक बने थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस जीरो टॉलरेंस की नीति को वर्ष 1991 में स्व. कल्याण सिंह ने लागू किया था, वह आज भी प्रदेश के अंदर लागू है।
उन्होंने कहा- प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की जिस नीति को 1991 में स्व0 बाबूजी से लागू किया था वह आज भी प्रदेश के अंदर लागू है। डबल इंजन की यह सरकार पीएम मोदी जी के नेतृत्व में अपराध और अपराधियों के प्रति भ्रश्टाचार और भ्रष्टाचारियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ काम करेगा, चाहे इसके लिये कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े और प्रदेश की जनता जनार्दन का बाल बांका नही होने देगा, यह संकल्प हमें स्वर्गीय बाबूजी के इस तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर लेना ही होगा और इसे इ बात को मजबूती के साथ आगे बढ़ाना होगा कि आजीवन जिन मूल्यों के लिये जिन आदर्षो के लिये स्वर्गीय बाबूजी का जीवन समर्पित था, उन मूल्यों और आदर्शो के लिये हम कार्य करे।