राजस्थान के धौलपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल रात एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब एक स्लीपर बस और ऑटो-रिक्शा में टक्कर हो गई। मृतकों में ज़्यादातर बच्चे और महिलाएँ थीं।
सभी पीड़ित एक शादी समारोह से लौट रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो-रिक्शा चकनाचूर हो गया। बस चालक और कंडक्टर की हालत गंभीर है और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।