अगस्त 13, 2025 9:21 पूर्वाह्न

printer

राजस्थान के दौसा जिले में सड़क दुर्घटना, 10 लोगों की मौत, 11 घायल

राजस्‍थान के दौसा जिले में आज एक दुर्घटना में दस लोगों की मृत्‍यु हो गई और 11 अन्‍य घायल हो गए। यह घटना दौसा मनोहर पुर उच्‍च पथ पर बासड़ी चौराहा के नजदीक आज तड़के हुई जब एक पिक अप और ट्रक के बीच टक्‍कर हो गई। मृतकों में अधिकतर लोग उत्‍तर प्रदेश के एटा जिले के थे। वे सीकर जिले में खाटू श्‍याम जी मंदिर में पूजा करके लौट रहे थे। दौसा प्रशासन के अनुसार गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को जयपुर के एसएमएस अस्‍पताल में उपचार के लिए भेजा गया है, जबकि तीन लोगों का इलाज दौसा के अस्‍पताल में चल रहा है।