मार्च 3, 2025 8:35 पूर्वाह्न

printer

राजस्थान के जयपुर में एशिया और प्रशांत क्षेत्र 12वां क्षेत्रीय तृतीय आर और चक्रीय अर्थव्यवस्था मंच का आयोजन

राजस्थान के जयपुर में आज से एशिया और प्रशांत क्षेत्र 12वां क्षेत्रीय तृतीय आर और चक्रीय अर्थव्यवस्था मंच का आयोजन हो रहा है। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। मंच का केंद्र “एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सतत विकास लक्ष्यों और कार्बन तटस्थता को प्राप्त करने की दिशा में चक्रिय समुदाय को साकार करने पर है। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे।