जनवरी 3, 2025 8:39 अपराह्न

printer

राजस्थान के कोटा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सुपोषित मां अभियान के तीसरे चरण का किया शुभारंभ

राजस्थान के कोटा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आज सुपोषित मां अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एक हजार पांच सौ गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित की गईं। अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को निशुल्क दवाइयां और चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा। उन्हें नियमित रूप से टीके भी लगाए जाएंगे। अभियान को भ्रूण और मातृ स्वास्थ्य को समर्पित करते हुए श्री बिरला ने कहा कि स्वस्थ मां ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकती है।

लोकसभा अध्यक्ष ने महिलाओं को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला