राजस्थान के करौली में कल शाम को हुए एक सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई, जिनमें छह महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, चार लोग घायल हुए हैं। मृतकों में छह लोग प्रदेश के श्योपुर जिले के रहने वाले थे। ये लोग कैला देवी के दर्शन करने के लिए करौली गए थे। वहां से लौटते समय करौली-मंडरायल मार्ग पर डूंडापुरा मोड़ के पास उनकी कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। मृतकों में राजस्थान के तीन लोग शामिल है।