राजस्थान के कुछ जिलों में पिछले दो दिन से लगातार बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। चित्तौड़गढ़ में पिछले 24 घंटों में दस इंच बारिश दर्ज की गई है। पाली के बिजोलिया और भीलवाडा में नौ-नौ इंच और कोटा में पांच इंच बारिश हुई है। अजमेर, नागौर और पाली में आज के लिए मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। राज्य के दस अन्य जिलों में भी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।