नवम्बर 6, 2024 1:48 अपराह्न

printer

राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार तेज

राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है। इनमें से पांच सीटें– दौसादेवलीउनियाराझुंझुनूचौरासी और खींवसर विधायकों के सांसद चुने जाने के कारण खाली हो गई हैं। जबकि सलूंबर और रामगढ़ सीटें विधायकों के निधन के कारण खाली हुई हैं। इस उपचुनाव में कुल 69 उम्मीदवार मैदान में हैं।