मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 26, 2024 8:52 अपराह्न | राजस्‍थान मतदान

printer

राजस्‍थान की 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज दूसरे चरण में शांतिपूर्ण मतदान सम्‍पन्‍न 

 

     राजस्‍थान की 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज दूसरे चरण में शांतिपूर्ण मतदान सम्‍पन्‍न हुआ। इनमें टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाढमेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाडा, चित्‍तौडगढ, राजसमंद, भीलवाडा, कोटा और झालावाड- बारां लोकसभा सीट शामिल हैं। बागीदोरा विधानसभा सीट का उपचुनाव भी आज कराया गया। चुनाव विभाग द्वारा जारी आंकडों के अनुसार इस चरण में लगभग 65 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे अधिक मतदान बाडमेर सीट पर जबकि सबसे कम टोंक-सवाईमाधोपुर में किया गया। लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिडला, केन्‍द्रीय मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष सी0 पी0 जोशी, कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता सी0 पी0 जोशी, अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और वसुन्‍धरा राजे के बेटे दुष्‍यन्‍त सिंह के राजनीतिक भविष्‍य ई वी एम में कैद हो गया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि लोकतंत्र के इस उत्‍सव में शामिल होने वाले सभी मतदाताओं में बहुत जोश देखा गया।