अप्रैल 3, 2024 5:26 अपराह्न

printer

राजस्‍थान कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्‍ठ नेताओं सहित 113 नेता आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल

राजस्‍थान कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्‍ठ नेताओं सहित 113 नेता आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। इनमें कई पूर्व सांसद, विधायक और नेताओं ने भाजपा के खिलाफ बगावत कर चुनाव लडा था। हनुमानगढ़ से पूर्व कांग्रेस सांसद शंकर पन्‍नु, पिलानी से पूर्व कांग्रेस विधायक जे पी चंदेलिया और राज्‍य जे जे पी के पूर्व उपाध्‍यक्ष  और पूर्व विधायक नंद किशोर महरिया ने जयपुर में भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण की। इस अवसर पर शंकर पन्‍नु ने पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत की आलोचना की।