मई 11, 2024 12:30 अपराह्न

printer

राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश में अगले दो दिनों तक गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा: मौसम विभाग

मौसम विभाग ने कहा है कि राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश में अगले दो दिनों तक गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। अगले दो दिनों तक पुदुचेरी और पांच दिनों तक गुजरात के तटीय इलाकों में गर्म और नमी भरा मौसम बना रहेगा।

देश के उत्‍तर-पूर्वी भाग में इस महीने की 12 तारीख तक गरज के साथ हल्‍की से मध्यम बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की गई है। पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा में भी अगले चार दिनों तक यह स्थिति बनी रहेगी। देश के दक्षिणी भाग में भी अगले चार दिनों तक बारिश होने का अनुमान है। महाराष्ट्र, मध्‍य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी अगले चार दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना है। देश के अधिकतर हिस्‍से में अधिकतम तापमान में बदलाव होने की संभावना नहीं है।