राजस्थान आज अपना 75वां स्थापना दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए कहा है कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में राजस्थान की भूमिका अहम रहने वाली है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल ने भी इस अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। हमारे संवाददाता ने बताया कि इस मौके पर आज कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।