राजस्थान के गाडेपान में, एक उर्वरक संयंत्र के पास अमोनिया गैस के रिसाव से एक सरकारी स्कूल के 16 बच्चे प्रभावित हुए हैं। यह घटना कल सुबह की प्रार्थना-सभा के दौरान हुई जिससे कई विद्यार्थियों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई।
पांच विद्यार्थियों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई और पांच विद्यार्थी अस्पताल में भर्ती हैं। छह विद्यार्थियों को उपचार के लिए कोटा के अस्पताल भेजा गया है। स्कूल के दो सौ अन्य विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच भी की गई है।