राजस्थान में पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरशोर से चल रहा है। कांग्रेस और भाजपा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों के समर्थन में पूरी ताकत झोंक दी है। आज भाजपा के करीब दो दर्जन वरिष्ठ नेताओं ने अलग-अलग जगहों पर चुनावी रैलियां की। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जयपुर के चारदीवारी में रोड शो किया। भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीना ने दौसा लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित किया।
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी ने अलवर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया। और बांदीकुई में भी एक जनसभा की। उन्होंने दावा किया कि पिछले दस साल में देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है, उन्होंने कहा कि भाजपा असल मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है। राज्य में पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा।