राजस्थान में दूसरे चरण के चुनाव के तहत 13 लोकसभा सीटों के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के साथ ही आज से टोंक सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और बारां-झालावाड़ सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।
बागीदौरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है, जहां दूसरे चरण के साथ ही उपचुनाव होगा। इस बीच, पहले चरण के चुनाव के लिए राज्य की 12 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया कल पूरी हो गई।