राजस्थान में लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में लगे कार्मिकों का डाक मतपत्रों के जरिए मतदान शुरू हो गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा की ड्यूटी में लगे कुल 3 लाख 76 हजार अधिकारियों और कर्मचारियों को डाक मतपत्रों के जरिए मतदान की सुविधा दी गयी है।
सभी जिलों में बने सुविधा केंद्रों पर कल पहले दिन 20 हजार 751 कार्मिकों ने मत डाले हैं। श्री गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों और अन्य जिलों में चुनाव कार्य में नियुक्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र से मतदान करने के लिए ये केन्द्र बनाए गए हैं।
इन केंद्रों पर 18 अप्रैल तक प्रथम चरण के लिए, जबकि 25 अप्रैल तक दूसरे चरण के लोकसभा क्षेत्रों के लिए मतदान किया जा सकेगा। इस बीच, राज्य में अब चुनाव प्रचार तेज हो गया है।