राजमहल, दुमका और गोड्डा सीट के लिए शांतिपूर्ण माहौल में सभी मतदान केंद्रों पर मतदान सुचारू रूप से जारी है। इन तीन सीटों के लिए दिन के ग्यारह बजे तक 29 दशमलव पांच पांच प्रतिशत मतदान हो चुका है। राजमहल सीट के लिए 30 दशमलव शून्य चार, दुमका सीट के लिए 29 दशमलव दो चार और गोड्ड़ा सीट के लिए 29 दशमलव तीन नौ प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। इन सीटों के लिए शाम पांच बजे तक मतदान होगा।
इस दौरान जो भी मतदाता, मतदाता केंद्र में कतारबद्ध होंगे, उन सभी को वोट करने का मौका मिलेगा। वहीं, मतदान करने के लिए मतदाताओं को लंबा इंतजार नहीं करना पड़े, इसके लिए मतदान गति पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से निगरानी की जा रही है। इसके साथ मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने के लिए वाहन की भी व्यवस्था की गई है।