राज्य में राजमहल, दुमका और गोड्डा लोकसभा सीट के लिए आज सवेरे सात बजे से वोट डाले जा रहे हैं। सभी मतदान केंद्रों में शाम पांच बजे तक मौजूद रहने वाले सभी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं, शांतिपूर्ण, भयमुक्त और हिंसा रहित चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी बूथों पर पुलिस बल की तैनाती के साथ वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान केंद्रों की पल- पल की गतिविधियों तथा मतदान की गति पर नजर रखी जा रही है।
इसके लिए सभी मतदान केंद्रों के अंदर बाहर कैमरे लगाए गए हैं, जिसकी मॉनिटरिंग मुख्यालय और जिला में बनाए गए कंट्रोल रूम से की जा रही है। वहीं मतदान प्रक्रिया के सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने को लेकर 12 हज़ार 5 सौ 55 बैलट यूनिट, 7 हज़ार 5 सौ 10 कंट्रोल यूनिट तथा 8 हज़ार 1 सौ 35 वीवीपैट का इस्तेमाल किया जा रहा है।