आम चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होने के बाद राजमहल अनुसूचित जनजाति आरक्षित लोकसभा सीट से अभी तक कुल पांच लोगों ने नामांकन पर्चा खरीदा है। समता पार्टी से लिली हसदा जो पूर्व में जिला परिषद सदस्य भी चयनित हुई थी कल नामांकन दाखिल करेंगी, वहीं भारतीय जनता पार्टी से ताला मरांडी तथा इंडी गठबंधन के विजय हासदा का 10 मई को नामांकन करना संभावित माना जा रहा है।
बता दें कि झामुमो के बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने कल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन नामांकन दाखिल किया है। वहीं दुमका संसदीय सीट से एनडीए गठबंधन की उम्मीदवार सीता सोरेन और इंडी गठबंधन के उम्मीदवार नलिन सोरेन 10 मई को नामांकन करेंगे।
इधर गोड्डा से कल 12 नामांकन पर्चा खरीदा गया। एनडीए प्रत्याशी निशिकांत दुबे 10 मई को और इंडी गठबंधन के प्रदीप यादव 13 मई को नामांकन दाखिल करेंगे।