मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 20, 2025 7:20 अपराह्न

printer

राजभवन में मनाया गया पश्चिम बंगाल राज्य का स्थापना दिवस

राजभवन में आज पश्चिम बंगाल राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह सहित उत्तराखण्ड में निवास कर रहे पश्चिम बंगाल के लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के लोगों ने अपनी समृद्ध संस्कृति पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम और नृत्य प्रस्तुत किए।

 

राज्यपाल ने अपने संबोधन में बंगाल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, कला, नृत्य और साहित्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि बंगाल की भूमि, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के जन जागरण की प्रेरणा रही है। राज्यपाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल हमें एक-दूसरे की संस्कृति, भाषा और परंपराओं को जानने का अवसर देते हैं, बल्कि भारत की ‘अनेकता में एकता’ की भावना को भी प्रबल करते हैं।

 

इस अवसर पर राज्यपाल ने राजभवन में मनाए जाने वाले विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्य स्थापना दिवस पर आधारित कॉफी टेबल बुक ‘‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’’ का विमोचन किया।